Connect with us

उत्तराखण्ड

ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही कस्टमर के बैग से 3 तोले के सोने के हार में हाथ साफ कर महिला हुई फरार, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

बीते दिनों 14 अक्टूबर को पंचवटी कालोनी करायल हल्द्वानी निवासी विकास जोशी ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा था कि उनकी पत्नी एक ब्यूटी पार्लर तैयार होने के लिए गई थी और वह अपने साथ जेवरात भी ले गयी थी लेकिन वहां से सोने का हार चोरी हो गया। जिस पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वही एसएसपी के निर्देश में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से चोरी में लिप्त महिला का पता लगाकर अभियुक्ता को चोरगरिया रोड़ उपखनिज निकासी गेट नन्धौर द्वितीय के सामने से मय वाहन स्कूटी नं. UK04AG 2603 के उसके द्वारा चोरी किये गये सोने के हार के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उक्त अभियुक्ता के विरुद्ध पूर्व में चोरी के 07 अभियोग पंजीकृत हैं।

गिरफ्तार अभियुक्ता – जसलीन कौर उर्फ प्रीति पुत्री मनोहर सिंह निवासी आवास-विकास विवेकानन्द स्कूल के सामने, थाना – हल्द्वानी, जनपद- नैनीताल उम्र- 21 वर्ष,

बरामदगी -एक अदद पीलीधातु की गले की हार (कीमती करीब तीन लाख रूपये) व वाहन स्कूटी नं0- UK04AG 2603

पुलिस टीम- 1- उ0नि0 दीपक बिष्ट चौकी प्रभारी टीपी नगर 2- हे0का0 दिगम्बर सनवाल3- का0 गगनदीप 4- का0 अनिल गिरी5- म0का0 विमला टम्टा6- का0 तारा सिंह

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के इस इलाके में गुलदार के शावक मिलने से हड़कम्प

More in उत्तराखण्ड

Trending News