Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

युवती के साथ जंगल में जबरदस्ती किया दुष्कर्म, आरोपी फरार, पुलिस ने किया मामला दर्ज

हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद थाना काठगोदाम पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुये दोषी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक ने एक किशोरी को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। बाद में जब किशोरी की हालत बिगड़ी तो युवक उसे जंगल में ही छोड़कर अपनी स्कूटी से भाग निकला। किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची और सारी कहानी अपने परिजनों को सुनाई। हालांकि घटना दो दिन पहले की है। किशोरी के पिता ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर दी। एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र, सीओ सिटी शांतनु पाराशर ने मौके के मुआयना करके काठगोदाम थाना प्रभारी को आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जल्दी गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पड़ोसी युवक 15 वर्षीय छात्रा को बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया। इसके बाद डरा-धमका दुष्कर्म किया। इस दौरान नाबालिग की हालत बिगड़ गई। इसके बाद आरोपी उसे जंगल में छोड़कर स्कूटी से भाग निकला। किसी तरह घर पहुंची पीड़िता ने मां को आपबीती सुनाई। काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी आयुष के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया। पीड़ित का मेडिकल कराया गया। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत बनबसा एवं पशु चिकित्सालय ने चलाया संयुक्त अभियान,10 आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौसदन

More in कुमाऊँ

Trending News