Connect with us

उत्तराखण्ड

रोडवेज बस की टक्कर से रामनगर के नया गांव में युवक की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के नया गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ पीछे बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक सड़क पार कर रहा था। अचानक तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने संतुलन खोते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच की जा रही है।

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। वे क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ के भामा गांव में आग लगने से बुजुर्ग महिला की जलकर मौत, घटना के बाद प्रशासन ने शुरू की जांच

More in उत्तराखण्ड

Trending News