Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सड़क हादसे में महिला की मौत, कई घायल

कोटद्वार। यहां बुधवार देर शाम काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर दिल्ली से थेलीसैंण आ रही एक बोलेरो टैक्सी बैजरो और जिवई के बीच पूर्वी नयार नदी की खाई में गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है, जबकि चालक समेत छह लोग घायल हैं। खाई से चार घायलों को निकालकर बीरोंखाल अस्पताल भेजा गया है। वाहन में कुल सात लोग सवार थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार थलीसैंण से दिल्ली के बीच नियमित रूप से चलने वाली एक टैक्सी शाम को काशीपुर – रामनगर और धुमाकोट होते हुए थेलीसैंण जा रही थी। जैसे ही टैक्सी हाईवे पर बैजरो से चार किमी आगे जिवई कस्बे की ओर बढ़ी, सुकई गांव के पास खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरा है। वाहन में सवार लोगों में एक घायल ने परिजनों को फोन कर हादसे की जानकारी दी, लेकिन वे भी सही स्थान नहीं बता सके। जिससे घायलों तक पहुंचने में काफी समय लग गया। रात के घुप अंधेरे में स्थानीय ग्रामीण खोजबीन करते रहे, इस बीच लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ी मुश्किल से घटनास्थल पर पहुंच सके। पुलिस और स्थानीय लोगों ने चार घायल सवारियों को घटना स्थल से निकालकर 108 सेवा के द्वारा बीरोंखाल अस्पताल भेजा है। घायलों ने बताया कि एक महिला बिंदेश्वरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई है। चालक समेत दो अन्य घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा गया।

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता में गौला नदी का कहर, दर्जनों एकड़ जमीन समाई धारा में,वन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

More in Uncategorized

Trending News