Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में महिला मोर्चा द्वारा पंत पार्क में कैंडल जलाकर साक्षी के हत्यारे साहिल को मृत्युदंड देने की मांग

रिपोर्टर भुवन ठठोला

नैनीताल। आज महिलाओं ने दिल्ली में पिछले दिनों हुए साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल को मृत्युदंड देने की मांग की और मोमबत्ती जलाकर साक्षी को श्रद्धांजली दी। नैनीताल में ही बीते रोज हिंदूवादी संगठनों ने साहिल का पुतला फूंककर लव जिहाद के खिलाफ नारेबाजी की थी।
नैनीताल के पंत पार्क में बुधवार शाम महिला संगठन से जुड़ी महिलाओं के साथ कुछ समाजसेवी पुरुष भी एकत्रित हो गए। उन्होंने पहले दिल्ली के शहादरा हत्याकांड के आरोपी साहिल को फांसी देने की मांग की और फिर साक्षी को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने उन्हें देखा और वो भी इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ हो लिए।

नाबालिग साक्षी की निर्दयता से हत्या करने वाले 22 वर्षीय साहिल के खिलाफ पर्यटकों के बच्चे भी मोमबत्ती लेकर वीरोध और श्रद्धांजलि के लिए जुट गए। महिलाओं ने एक आवाज में कहा कि नाबालिग के ऐसे निर्दयी हत्यारे को मृत्युदंड देना ही चाहिए।

महिलाओं ने तख्तियां पकड़ रखी थी जिसमें लिखा था “हर हिन्दू लड़की से निवेदन है कि तू दुर्गा बन, चाहे काली बन, शेरनी बन या झांसी की रानी बन। बस लव जिहाद का शिकार मत बन”। इस मौके पर कविता साह, मुन्नी बुडलाकोटी, राधा पाडे, ममता बगोला, कनीका रावत राणा, नवीन जोशी, विश्वकेतु वैध समेत दर्जनों लोग और पर्यटक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  यूट्यूबर अरमान मलिक पर मारपीट का लगा आरोप, मामला पहुंचा पुलिस तक

More in उत्तराखण्ड

Trending News