Connect with us

उत्तराखण्ड

खेत में काम कर रही महिला ने अचानक जहर निगल लिया, हालत बिगड़ी तो मचा हड़कंप

नैनीताल के पास खुर्पाताल गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला ने खेत में काम करते वक्त अचानाक ज़हर खा लिया। 35 साल की विमला सुबह घर से रोज़ की तरह खेत में काम करने निकली थी, लेकिन कुछ ही देर बाद पता चला कि उसने खेत में ही कोई जहरीली चीज़ गटक ली। जब तक किसी को कुछ समझ आता, तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी।परिजन किसी तरह उसे उठाकर नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल लाए। अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर निशा उपाध्याय ने बताया कि महिला को काफी गंभीर हालत में लाया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बिना देर किए उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां अब वो आईसीयू में भर्ती है।जहर खाने की वजह क्या रही, ये अभी किसी को नहीं पता। न परिवार कुछ कह पा रहा है और न ही महिला बोलने की हालत में है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर नज़र बनाए हुए है और पुलिस ने भी मामले की जानकारी लेनी शुरू कर दी है।इलाके में इस घटना के बाद लोग काफी हैरान हैं। हर किसी के मन में यही सवाल है कि खेत में काम करती महिला ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि जहर कहां से आया और क्या मामला घरेलू परेशानी से जुड़ा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आतंकी हमले में मारे गए लोगों को CM ने दी श्रद्धांजलि, बोले बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

More in उत्तराखण्ड

Trending News