Connect with us

Uncategorized

विदेश से आई महिला का पासपोर्ट और गहने चोरी

वाराणसी से ऋषिकेश के लिए ट्रेन में सफर कर रही इंग्लैंड की महिला का पासपोर्ट और गहने चोरी हो गए। ट्रेन में महिला का एक बैग चोरी किया गया। जिसमें यह सामान रखा था। चोरी के वक्त महिला नींद में थी। मामले में जीआरपी देहरादून थाना पुलिस ने केस दर्ज कर किया। इंग्लैंड के रॉचफोर्ड, एसेक्स की रहने वाली एमी मेनार्ड इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। वह दो अप्रैल को दून एक्सप्रेस के कोच संख्या एस टू में वाराणसी से देहरादून के बीच सफर कर रही थी। सोते समय चोर ट्रेन में घुसा और उनका बैग चुराकर ले गया।बैग में इंग्लैंड का पासपोर्ट, कीमती स्टोन का नेकलेस और लगभग 30,000 रुपये मूल्य की चांदी की अंगूठियां थीं। चोरी का पता चलते ही उन्होंने ट्रेन में अन्य यात्रियों से पूछताछ की। बैग नहीं मिला। वह परेशान हो गईं। इसके बाद जीआरपी देहरादून थाने में तहरीर दी। तहरीर में कहा कि 12 दिनों के भीतर यूके वापस लौटना है। इसलिए उन्हें इमरजेंसी पासपोर्ट की जरूरत है। इसमें भी पुलिस से मदद मांगी। जीआरपी थाना देहरादून के प्रभारी इंचार्ज प्रवीण सिदोला ने बताया कि विदेश महिला की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक रात में सफर के दौरान ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकी। महिला से पूछा जा रहा है कि आखिरी दफा उन्होंने किस वक्त बैग देखा था। उस हिसाब से ऋषिकेश से वहां तक पड़ने वाले स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे कि कौन उनका बैग लेकर उतरा होगा

More in Uncategorized

Trending News