कुमाऊँ
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग चंपावत ने मनाया गया सामुदायिक गतिविधि कार्यक्रम
टनकपुर। नगर पालिका परिषद टनकपुर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग चंपावत के द्वारा सामुदायिक गतिविधि कार्यक्रम मनाया गया। आगनबाडी केंद्र की क्षेत्रीय सुपरवाइजर प्रभावती देवी एवं माधवी भट्ट के नेतृत्व में क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मिलकर इस कार्यक्रम में सहयोग किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सी.डी.पी.ओ. पुष्पा सामंत, प्रतिभा अग्रवाल,निशा वर्मा,पूनम कोहली रही। इस कार्यक्रम के तहत आज गोद भराई कन्या पूजन हेल्दी बेबी शो एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में छेत्र की 11 महिलाओं की गोद भराई की गई।
कन्या पूजन व हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता में विष्णुपुरी वार्ड-11 की राघवी पडियार प्रथम स्थान पर व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विष्णुपुरी वार्ड-11 की आँखी रावत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। आगनबाड़ी कार्यकत्री समाज सेविका जानकी जोशी ने अपने वार्ड-11 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दोनों बालिकाओं को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर