कुमाऊँ
न्याय पंचायतों में महिला मंगल दल व युवक मंगल दल का होगा गठन
दन्या। राज्य सरकार के निर्देशानुसार विकास खंड के प्रत्येक न्याय पंचायत में महिला मंगल दल व युवक मंगल दल का गठन युवा कल्याण विभाग अधिकारियों नेतृत्व में किया जाएगा।
महिला मंगल दल व युवक मंगल दल के गठन के उपरांत प्रत्येक दल के खाते में चौदह हजार दो सौ अड़सठ रुपये की धनराशि राज्य सरकार के द्वारा डाला जाएगा। जिस धनराशि उपयोग प्रत्येक दल अपने गांव में सार्वजनिक तौर पर प्रयोग में लाये जाने वाले समान की खरीदारी में कर सकते हैं।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया विकास खंड के प्रत्येक गांव में जल्दी से जल्दी दलों का गठन होना है। प्रत्येक दल को अपने नजदीकी बैंक शाखा में उस दल के नाम खाता खोलना है उस खाते के नाम पर राज्य सरकार धनराशि मुहैया कराएगी। जो गांव के विकास में खर्च किया जाएगा।














