Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वयं सहायता समूह लामाचौड़ की महिलाओं ने इन कार्यों को बनाया स्वरोजगार

हल्द्वानी। गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था से सम्बंधित रचिता स्वयं सहायता समूह लामाचौड़ में स्वरोजगार सृजन को महिलाओं द्वारा शुद्धता व स्वच्छता के साथ घरेलू जैविक आचार व विभिन्न प्रकार के डिजाइनर स्वेटरों का उत्पादन शुरु किया जा रहा है।


समूह की अध्यक्ष पुष्पा बिष्ट ने बताया की संस्था के देवपुर कुरिया लामाचौड़ स्थित वर्कशॉप में समूह की 10 महिलायें द्वारा यह स्वरोजगार सृजन का कार्य किया जा रहा है। जिसे संस्था के माध्यम से विभिन्न स्टालों व प्रदर्शनी के माध्यम से विक्रय करते हुए महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जायेगा। तांकि महिलायें स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के साथ ही स्वावलंबी भी बन सकेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में संपन्न गुरुदेव सियाग सिद्धयोग शिविर में देश-विदेश के कई साधकों ने प्राप्त किए सिद्धयोग के दिव्य अनुभव

More in उत्तराखण्ड

Trending News