Connect with us

उत्तराखण्ड

सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर लालकुआँ के महिला मंडल ने दी आर्थिक मदद

-प्रेम सिंह दानू

लालकुंआ। सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर लालकुआँ के महिला मंडल की तरफ से केदार पाठक को आर्थिक सहयोग राशि 84850 रुपये प्रदान की गई। महिला मंडल सचिव श्रीमती नम्रता पाण्डे ने केदार को जल्द स्वस्थ होने की कामना सहित आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
बीते सात जून को संजय नगर-२ निवासी केदार पाठक ड्यूटी कर लगभग रात्रि 10 :15 बजे अपने घर को वापस लौट रहे थे कि अचानक रास्ते मे जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए और उन्हें आनन फानन में साई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
श्री पाठक की तैनाती सेंचुरी स्टाफ कालोनी स्थित कम्यूनिटी सेंटर की देखभाल एवं वहाँ आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की सुनियोजित तरीके से देख रेख करने की थी। इस दौरान उनका आचरण एवम् कार्य कुशलता सदैव सराहनीय रही । उनके उक्त योगदान, व्यवहार एवम् उनके साथ घटित दुर्घटना को संवेदनशिलता को समझते हुए सेन्चुरी स्टाफ क्लब की सचिव श्रीमती नम्रता पाण्डेय द्वारा तत्काल मानवीय संवेदनाओं के अनुरूप मार्मिक रुख अपनाते हुए घटना के अगले दिन ही चिकित्सालय जाकर केदार पाठक की कुशलक्षेम पूछने के पश्चात उनके परिवारजनों को तत्काल आर्थिक सहायता राशि 15000 नकद सहयोग दिया गया तथा आगे भी सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। श्रीमती पाण्डेय द्वारा की गई पहल को आगे बढ़ाते हुए सेन्चुरी महिला मंडल के तमाम महिला सदस्यों द्वारा सामूहिक रुप से मंगलवार को कुल राशि 84850/ की नकद आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
इस कार्य में महिला मंडल की पदाधिकारी सचिव श्रीमती नम्रता पाण्डेय, सहसचिव श्रीमती प्रतिमा जैन व कोषाध्यक्ष श्रीमती निशा कुमार सहित समस्त सदस्यों को सहयोग एवम् प्रयास सराहनीय रहा।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं द्वार महोत्सव का हुआ भव्य आगाज, सीएम धामी ने किया उद्घाटन
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News