उत्तराखण्ड
महिला चिकित्सक और अस्पताल संचालक का विवाद पहुंचा कोतवाली
लक्सर में हॉस्पिटल संचालक और महिला डॉक्टर के बीच वाद विवाद हो गया जो बाद में कोतवाली तक पहुंच गया। महिला चिकित्सक ने अस्पताल संचालक के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज कराया है। लक्सर नगर के गोवर्धनपुर मार्ग स्थित भारत अस्पताल में हैदराबाद निवासी एक महिला चिकित्सक प्रैक्टिस करती हैं। बताया गया कि किसी बात को लेकर अस्पताल संचालक और महिला चिकित्सक के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद महिला चिकित्सक लक्सर कोतवाली पहुंची और अस्पताल संचालक पर वेतन के ढाई लाख रूपये नहीं देने तथा वेतन मांगने पर गाली गलौज वह मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
महिला चिकित्सक का आरोप है वेतन मांगने पर अस्पताल संचालक ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट गाली-गलौज की हैं।लक्सर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल संचालक सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी भारत नर्सिंग होम के संचालक कई बार ऐसे विवादों में रह चुके हैं।वहीं अस्पताल संचालक ने भी अपना पक्ष रखते हुए महिला चिकित्सक पर गलत तरीके से अस्पताल को बदनाम करने का आरोप लगाया है।कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि महिला चिकित्सक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले कीजांच की जा रही है। साथ ही अस्पताल में लगे सीसी कैमरे की फुटेज कंगाली जा रही हैं।