उत्तराखण्ड
कार्यदाई संस्था ने घरों से निकलना किया बंद
हल्द्वानी। महानगर के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में एक वार्ड नं 10 तिकोनिया का गुरुतेग बहादुर मार्ग है। यहां आजकल गैस पाइपलाइन डालने के कारण आवागमन से लोग वंचित है। कार्यदाई संस्था हिंदुस्तान पेट्रोलियम के माध्यम से डाली जा रही गैस पाइपलाइन को डालने में घोर लापरवाही बरती जा रही है। सघन आबादी वाले क्षेत्र की गलियों में 100 मीटर तक पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क पूरी तरह खोदी जा रही है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि घनी आबादी वाले इतने लंबे क्षेत्र के लोगों को पैदल चलने में दिक्कत हो रही है।
कार्यदायी संस्था द्वारा तीन दिन तक खोदे गए गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है। जिससे गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को अस्पताल आदि ले जाने में भी दिक्कत हो रही है। पाइप लाइन बिछाने वालों का कहना है कि अभी दूसरी और भी गैस पाइपलाइन बिछाई जाएंगी जिससे 1 सप्ताह तक पूरी रोड बंद रहेगी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कार्यदायी संस्था को छोटे-छोटे पीस में गड्ढे कर पाइप लाइन बिछाकर उनको ढकने के बाद आगे की खुदाई करनी चाहिए थी। जिससे की आम जनता को ज्यादा परेशानी नहीं होती। क्षेत्रीय निवासी नवीन वर्मा ने कहा कि कार्यदायी संस्था को जन भावनाओं का ध्यान रखना पड़ेगा।