Uncategorized
राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में कार्यशाला का आयोजन
भवाली। राजकीय महाविद्यालय दोषापानी के देवभूमि उद्यमिता केन्द्र व करियर काउंसिलिंग सेल की ओर से भूमिया आर्गेनिक ग्राम सुनकिया में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य प्रशिक्षक सौबन सिंह डंगवाल ने छात्र छात्राओं को फलों और फूलों का जूस बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान डॉ कविता घेत, डॉ. अनीता विष्ट, डॉ. रेनू जलाल, हरिदत्त पंत, मोहन सनवाल, चन्दन बिष्ट, सूरज, नेहा, कविता नयाल, प्रियंका, प्रशांत आदि रहे।
















