उत्तराखण्ड
मौसम विभाग ने जारी किया 5 दिनों तक येलो अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में 5 दिन यलो अलर्ट दिखाया गया है।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम विभाग के विक्रम सिंह के अनुसार राज्य में अगले 5 दिनों तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया गया है। उत्तराखंड राज्य के देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल,चंपावत,उधम सिंह नगर तथा बागेश्वर जनपदों में सोमवार 23 अगस्त को कहीं कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है साथ ही कहीं कहीं अकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ गर्जन होने की भी संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 24 अगस्त को राज्य के देहरादून,पौड़ी, हरिद्वार,नैनीताल,चंपावत,उधम सिंह नगर,तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं तेज भारी बारिश होने तथा कहीं-कहीं अकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।वहीं पूर्वानुमान मे 25 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं अकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जन होने वह तेज बौछार पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 26 अगस्त को राज्य के देहरादून,पौड़ी,नैनीताल, चंपावत तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना साथ ही राज्य में कहीं-कहीं अकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जन होने की भी भविष्यवाणी है।