उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है बारिश
उत्तराखंड में पिछले चार दिन से हो रही मूसलाधार ने जहां लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है वही मौसम विभाग द्वारा राज्य में आज और कल यानी 11 और 12 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है वही पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तीव्र बौछार की भी संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 11 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य के अनेक जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं कुछ स्थानों में तीव्र बौछार भी पड़ सकती है।वही 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के जनपदों तथा उससे लगे हुए गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में भी अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गरज चमक के साथ हो सकती मौसम विभाग के मुताबिक 13 और 14 अक्टूबर को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा।मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून दून और उत्तरकाशी के कुछ हिस्सों से विदा हो गया है।
कुमाऊं एवं गढ़वाल के कुछ जिलों में अभी मानसून बरकरार है। इस बारिश के बाद मानसून विदा होने की संभावना है।