आध्यात्मिक
उत्तराखंड सिटी क्लब में लगा योग और ध्यान शिविर, बताए गए निरोग रहने के तरीके
रुद्रपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रुद्रपुर के सिटी क्लब में आयोजित योग एवं ध्यान शिविर में योग के फायदे बताए गए।
मुख्य अतिथि मेयर रामपाल ने लोगों के स्वस्थ और निरोग होने की कामना की, साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से आव्हान किया कि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने की आदत डालें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया, जिन्होंने योग को आगे बढ़ाया। देवभूमि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने अमर योग क्लब के संस्थापक अशोक कालरा की प्रशंसा की और कहा कि उनका यह प्रयास सराहनीय है। भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कहा कि योग से ही स्वास्थ्य को बचाया जा सकता हैं। योग को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया गया।