कुमाऊँ
पहाड़ चढ़े गजराज, देखिए यहां मचाया आतंक
नैनीताल। मैदानी इलाकों में रहने वाला गजराज अगर किसी तरह मैदानों से निकलकर बेहद ऊंचाई वाले इलाके में आ जाए शायद ही इस अविश्वसनीय बात पर कोई विश्वास करें, लेकिन यह बात सच हैं। बीती शनिवार की देर रात नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र देवीधूरा गांव में पहुंचे हाथियों के झुंड ने भारी आतंक मचाया। हाथियों ने गांव में घुसकर ग्रामीणों के घरों के खिड़की दरवाजे ही नहीं बल्कि फसलें भी रौंद डाली। अचानक से इस तरह आबादी वाले इलाके में हाथियों के झुंड की दस्तक से ग्रामीण दहशत में हैं।
बीती शनिवार की देर रात करीब 12 बारह बजे देवीधूरा गाँव में हाथियों के एक झुंड ने दस्तक दी और करीब 3 बजे तक घरों में घुसकर तोड़फोड़ मचाई। रात के करीब एक बजे जब ग्रामीणों ने हाथियों की आवाज सुनी तो ग्रामीण बेहद डर गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने हिम्मत करते हुए पटाखे जलाकर व हल्ला करते हुए हाथियों के झुंड को गांव से बाहर भगाने की कोशिश की। लेकिन हाथी नहीं भागे और करीब दो से तीन घंटे गांव में आतंक ही मचाते रहें।
ग्रामीणों ने बताया की देर रात करीब छह हाथियों के एक झुंड ने गांव में घुसकर भारी उत्पात मचाया। और उनके घरों के खिड़की दरवाजों को तोड़ने के साथ ही उनकी फसलों को भी रौंद दिया। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है और ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देते हुए क्षेत्र में गश्त लगाने की मांग की है। आरओ बीएस मेहता ने बताया कि सुबह वन कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों के झुंड को गाँव से जंगल की ओर भगा दिया है।