उत्तराखण्ड
दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास करेगी आप:वर्मा
हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सरन वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली फ्री देने के साथ ही पुराने बिलों को माफ करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप ने जो काम किया है उससे प्रभावित होकर उन्होंने इस पार्टी को ज्वाइन किया। आज दिल्ली में महिला सुरक्षा, 200 यूनिट फ्री बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे अनेक कार्य केजरीवाल सरकार ने किये हैं। जिसका आप को उत्तराखंड में भी लाभ अवश्य मिलेगा। बिजली का उत्पादन उत्तराखंड से ही होता है और केंद्र द्वारा फिर उत्तराखंड को बिजली दी जाती है ऐसे में जो रॉयल्टी का लाभ उत्तराखंड को मिलेगा उसे आम आदमी पार्टी आम उपभोक्ताओं में बांट देगी।
व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के सीधे-साधे मतदाताओं को अभी तक भाजपा और कांग्रेस ने बारी बारी से छला है। आम आदमी पार्टी हमेशा आम मतदाताओं की भलाई के लिए सोच रखती है। यहां के युवा जो पलायन करते हैं उन्हें यही उधोग स्थापित कर रोजगार प्रदान करेगी। श्री वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में आप सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एक सवाल के जवाब में वर्मा ने कहा कि पार्टी हाईकमान अगर उन्हें हल्द्वानी से मौका देती है तो वह निश्चित अपनी जीत दर्ज कराएंगे।