कुमाऊँ
युवती को भगाने के आरोप में युवक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को बहला—फुसला कर भगा ले जाने के युवती आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही युवती को आरोपी के घर से सकुशल बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गत 24 जून को लमगड़ा क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के गायब होने की सूचना दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि घर से जंगल जाने के बाद से उसकी बेटी वापस नहीं आयी है। जिस पर लमगड़ा थाने में अज्ञात के विरुद्ध धारा 365 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था।
एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर नाबालिग बालिका को बरामद करने के आदेश दिए। जिसके बाद टीम गठित कर आरापी की तलाश की गई। पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद, थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। जिसके बाद गुमशुदा नाबालिग बालिका को आरोपी युवक पंकज कुमार उम्र 23 वर्ष पुत्र चन्दन राम निवासी ग्राम देवड़ा पोस्ट नारायण देवल अल्मोड़ा के घर से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में पंजीकृत अभियोग में भा.द.वि. व पोक्सो अधिनियम में आवश्यक कार्यवाही की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह, चौकी प्रभारी मोरनौला उनि देवेन्द्र सिंह सामंत, कांस्टेबल विजय चन्द्र, एसओजी के राजेश भट्ट और राकेश भट्ट, महिला कांस्टेबल माया देवी शामिल थे।