Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

लॉक डाउन के चलते बेरोजगार हुआ युवक, गुस्से में आकर कर दी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

अल्मोड़ा ।यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पहले उसे जमीन और दीवार पर कई बार पटका फिर उसे जलाने की कोशिश की। जिसके बाद महिला की मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पहाड़ में लगातार हो रही वारदातों से सनसनी फैली है। हवालबाग ब्लॉक के मटेना गांव निवासी कृष्णा उर्फ किशन लाल पुत्र सुंदर लाल दिल्ली की एक कंपनी में टैक्सी ड्राइवर था, कोरोना के चलते लॉकडाउन के चलते वह बेरोजगार हो गया। गांव आकर वह मजदूरी करने लगा। बताया जा रहा है कि विगत दिवस उसने दोस्तों के साथ शराब पी। इसके बाद वह घर को जा रहा था तो उसका एक युवक से विवाद हो गया।ऐसे में माहौल बिगडऩे की आशंका में पत्नी उसे समझाने पहुंची। तभी कृष्णा ने तैश में आकर उसने पत्नी से ही झगडऩा शुरू कर दिया। जब पत्नी ने सख्ती से घर चलने को कहा तो आपा खो बैठा, कृष्णा उर्फ किशन लाल ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों की माने तो उसने पत्नी के बाल पकड़ कर उसका सिर दीवार पर पटकना शुरू कर दिया। लगातार चोट लगने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिरी तो उसका सिर पटका गया। कमरे में जगह जगह खून फैल गया। इससे विवाहिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने गैस रिसाव कर उसे जलाने का प्रयास किया लेकिन वह अपने मंसूबों मेें सफल नहीं हो पाया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  छात्र–छात्राओं की भ्रमण के दौरान जागरूकता क्लास ज्योर्तिमठ थाने में।
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News