Uncategorized
सितारगंज-यहाँ रह रहे युवक की फंदे में लटकने से मौत
मीनाक्षी
सितारगंज के हाथीखाना मोहल्ले में किराये में रह रहे युवक की फंदे से लटकने से मौत हो गयी। बुधवार की रात्रि में 30 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र भूप राम ने किराये के घर में पंखे से लटक गया। पंखा नीचे गया। प्रदीप भी पंखे के साथ नीचे गिर गया। आवाज सुन दूसरे कमरे से पत्नी कमरे में पहुंची। वहां प्रदीप बेसुध पड़ा था। परिजन प्रदीप को उप जिला चिकित्सालय ले गये। जहां ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पत्नी किरन देवी ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। किरन ने पुलिस को बताया कि प्रदीप दूध सप्लायर का काम करता था। पुलिस ने पंचनामा भरा। मृतक के गले मे निशान था। बायें हाथ में दो कटे के निशान थे। मृतक प्रदीप के भाई भगवान शरण व कुंवरसेन ने पुलिस को बताया कि दो बार पहले भी प्रदीप आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। आत्महत्या क्यों की इस पर परिजनों से पुलिस जानकारी जुटा रही है। प्रदीप मूल रूप में ग्राम कल्याणपुर, जहानाबाद पीलीभीत का निवासी था। कोतवाल पीएस एस दानू ने बताया प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा।