Connect with us

उत्तराखण्ड

दोस्तो के साथ नहाने गया युवक नदी में डूबा, एसडीआरएफ टीम खोजबीन में जुटी

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर से नीचे मंदाकिनी नदी में पांच युवक नहाने के लिए गए थे। जिसमें से एक युवक डूब गया। पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान लापता युवक की खोजबीन में जुटे हुए हैं।कुछ दिन पहले ही युवक मुंबई से अपने घर आया था और शुक्रवार को अपने पासपोर्ट सत्यापन के लिए रुद्रप्रयाग गया था, वहां से लौटकर वह अपने दोस्तों के साथ मंदाकिनी नदी में नहाने में चला गया था।दोपहर बाद करीब दो बजे बीरेंद्र पुत्र बलवीर लाल, निवासी ग्राम कोट-बांगर, जखोली अपने चार दोस्तों के साथ मंदाकिनी नदी में नहाने गया। यहां नदी के तेज बहाव में नहाते हुए वह डूब गया। उसके साथी कुछ समझ पाते, बीरेंद्र पानी के बहाव में कही गायब हो गया। जिसके बाद चार युवकों ने ही स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौहान जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और युवक की खोजबीन में जुट गए।देर शाम तक युवक को कोई पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष राजीव चौहान ने बताया कि मंदाकिनी नदी में डूबा युवक अपने पासपोर्ट सत्यापन के लिए रुद्रप्रयाग गया था। युवक के पिता मुंबई में नौकरी करते हैं और वह भी मुंबई से कुछ दिन पहले घर लौटा था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग में 276 पदों पर जल्द की जाएगी भर्ती, बोर्ड को भेजा बैगलॉक पदों का प्रस्ताव

More in उत्तराखण्ड

Trending News