कुमाऊँ
युवक मंगल दल ने काटा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के सामने हल्ला
दन्या। युवक मंगल दल के गठन में हुई धांधली के चलते ग्राम पंचायत के युवाओं ने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के सामने हल्ला काटा और युवा कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में युवक/महिला मंगल दल का गठन किये जाने की अपील की।
ग्राम पंचायत काभड़ी के ग्रामीणों को युवक मंगल दल के गठन की भनक तक नही लगी। आक्रोशित ग्रमीणों ने बताया ग्राम पंचायत की बिना खुली मीटिंग युवक मंगल दल का गठन को अवैधानिक माना जाता है। पुनः ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पंचायत खुली मीटिंग के बाद ही युवक मंगल दल का गठन होगा। पुरानी कार्यकारणी को भंग किया जाएगा। विकास खंड के प्रत्येक गांव में होने वाले युवक मंगल दल व महिला मंगल दलों के गठन की प्रकिया के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में युवक/महिला मंगल दल गठन कर पंजीकृत कराने व सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्थानीय बैंक में खाता खोलना अनिवार्यता बताई गई।
जिसमे राज्य सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के युवक/महिला मंगल दल के खाते में 14268 की धनराशि डाली जानी है। जो ग्राम पंचायत के विकास में खर्च किया जाएगा।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया पूर्व प्रधान की अध्यक्षता में हुई युवक मंगलदल के गठन को ही पुनः सुचारु किया गया। जिसकी जानकारी ग्रमीणों को नही दी गयी। ग्रमीणों ने इस पर आपत्ति जताते हुए। ग्राम पंचायत की खुली बैठक युवक मंगल दल के गठन करने की अपील की। युवा कल्याण अधिकारी ने बताया बैठक में केवल अध्यक्षता रहती है चुनाव ग्राम पंचायत के लोगों के द्वारा दल के सदस्यों का चुनाव किया जाता है।