कुमाऊँ
बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में में देर रात बाइक सवार युवक की बिजली के खंभे से टकराकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार महचंद पीलीभीत निवासी 29 वर्ष गुरदीप सिंह पुत्र बलकार सिंह रामनगर के एक रिजॉर्ट में काम करता है, देर शाम वह अपनी ड्यूटी खत्मकर अपनी बाइक संख्या यूपी 26 एएल 7398 से नैनीताल अपने ससुराल की तरफ आ रहा था।
इस बीच शनिवार रात भारी बारिश होने के चलते युवक की बाइक अनियंत्रित होकर मनु महारानी तिराहे के समीप बिजली के पोल से टकरा गई और बिजली के पोल पर करंट होने से युवक गिरकर उठ नहीं पाया। आस-पास मौजूद युवक को उठाने की कोशिश की गई लेकिन बाइक पर करंट दौड़ने के चलते युवक बुरी तरीके से झुलस गया। जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे पुलिस व बिजली विभाग के कर्मियों ने क्षेत्र की लाइट बंद करवाई।
जिसके बाद युवक को वहां से तत्काल निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसआई हरीश सिंह ने बताया कि युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।