कुमाऊँ
जंगल में आग लगाते पकड़ा युवक, गिरफ्तार
नैनीताल। जंगल लगातार धधक रहे हैं वन विभाग और अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं, वन विभाग ने जंगलों में आग लगाने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है। जंगलों में आग लगाने वालों की सूचना देने पर डीएम ने ₹10000 इनाम की घोषणा की है।
तराई पश्चिम के बैलपड़ाव रेंज अंतर्गत अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए गश्त करने गई टीम ने जंगल मे आग लगाने जा रहे युवक को पकड़ा है। बता दें शुक्रवार को दाबका नदी क्षेत्र में आग लगाते हुए एक व्यक्ति जिसका नाम कमलापति सती निवासी खेमपुर गैबुआ को रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसके पास से एक दिया सिलाई, एक लाइटर बरामद कर सीज किया गया।अभियुक्त को पूछताछ हेतु अभिरक्षा में लिया गया।कार्यवाही अंतर्गत भारतीय वन अधिनियम 1927 आरम्भ कर दी गयी है।