उत्तराखण्ड
अंधेरे में 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा युवक
नैनीताल। रूसी बाईपास से आगे बेलुवाखान के पास एक युवक पांव फिसलने से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर पहुंची तल्लीताल थाना पुलिस ने युवक का रेस्क्यू कर उसे सकुशल निकाल लिया, जिससे युवक की जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर रात रूसी बाईपास से अगले मोड़ पर बेलुवाखान के निकट एक युवक अचानक पांव फिसल जाने से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस बीच सूचना मिलने पर तुरंत ही थानाध्यक्ष रोहताश कुमार सागर मय पुलिस फोर्स व राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर अंधेरा अधिक होने के कारण काफी दिक्कतें पेश आईं। इसके बावजूद बचाव दल ने अपने प्रयास नहीं छोड़े।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम द्वारा युवक का रैस्क्यू कर उसे सकुशल गहरी खाई से निकाल लिया। इधर थानाध्यक्ष रोहताश कुमार सागर ने रेस्क्यू किया गया युवक दीप चंद्र जोशी पुत्र दिनेश चंद्र जोशी निवासी मेलबिला कंपाउंड, नैनीताल है। युवक के अनुसार वह अपने घर को लौट रहा था, अंधेरा अधिक होने के कारण उसका पांव फिसल गया और वह सीधे 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। पुलिस टीम ने तत्काल आकर उसे सकुशल खाई से निकाल लिया, नहीं तो हालात बहुत खराब हो जाते। युवक व उसके परिजनों ने रेस्क्यू करने वाली तल्लीताल थाना पुलिस का आभार जताया है। पुलिस टीम में कानि. अनुप सिंह, अमित कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल थे।