कुमाऊँ
युवा दिवस पर योग,10 दिवसीय आरोग्य एक्सपो का आयोजन
अल्मोड़ा। स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के अवसर पर योगनिलयं शोध संस्थान , अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा के इतिहास में पहली बार 12 जनवरी से 23 जनवरी, 2022 तक 10 दिवसीय “योग आरोग्य एक्सपो” का उद्घाटन कल्याणिका डोल आश्रम से किया गया। इस मौके पर डॉ0 मंजिरिका, हिन्दू सेवा समिति के अध्यक्ष हिमांशु परगाई, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, चितई इंटर कॉलेज में प्रवक्ता डॉ0 महेंद्र मेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण बहादुर योगनीलयं के निदेशक डॉ0 प्रेम प्रकाश पांडेय ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
मुख्य अतिथि डॉ0 मंजिरिका ने बताया कि इस आरोग्य एक्सपो में वैश्विक स्तर पर फैलने वाली कोरोना की तीसरी लहर से बचाव एवं जनसामान्य के स्वास्थ्य लाभ व प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दृष्टि से नियमित योगाभ्यास सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। योगनीलयं सेवा की दृष्टि से समाज जीवन में योग को लेकर महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।
डॉ0 महेंद्र मेहरा ने कहा कि योग जीवन जीने की कला है। जीवन में दुख से वियोग में योग ही एकमात्र साधन है। विशिष्ट अतिथि अजीत कार्की ने कहा आध्यात्मिक नगरी अल्मोड़ा में योग की दिशा में महत्वूर्ण कार्य करने की आवश्यकता है। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा की स्वास्थ्य आरोग्य की दृष्टि से योग नियमित दिनचर्या का अंग बनना चाहिए। नगर के सभी वार्डों में योग को प्रसारित करने के लिए प्रत्येक वार्ड में एक योग केन्द्र खोलने में व्यापार मंडल सहयोग करेगा। योगयोगनिलयं के निदेशक डॉ0 प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि इन 10 दिनों में योग, प्राणायाम, ध्यान, योगनिद्रा आदि का अभ्यास कराया जाएगा। इसके साथ ही दिनांक 13-14 जनवरी को योग आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श 15-16 जनवरी को योग साहसिक पर्यटन व प्रशिक्षण कसार देवी, 17-18 जनवरी को प्रचलित योग परम्पराओं का परिचय ( बिहार योग पद्धति, हठ योग, अष्टांग विन्यास , विन्यास फ्लो, आयंगर योग) 19-20 जनवरी को योग थीम पर आधारित योग ड्राइंग पेंटिंग कम्पटीशन तथा 21-22 जनवरी को योग प्रतियोगिता ( ट्रेडिशनल योग, आर्टिस्टिक योग) का आयोजन किया जा रहा है।
प्रथम बार आयोजित होने वाले योग आरोग्य एक्सपो के आयोजन हेतु अजीत कार्की, सुशील साह, जगदीश चौहान, हिन्दू सेवा समिति, परिधान कलेक्शन, तिवारी टेंट हाउस, हिमालय आउटडोर एडवेंचर, मेहरा स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी, ॐ योग सेंटर, निरामय योग केंद्र, मोनाल मार्शल आर्ट एकेडमी, प्योर फिटनेस आदि ने अल्मोड़ा की संभ्रांत जनता से आह्वान किया है कि इस कोरोना काल में योग व आयुर्वेद ही बचाव का श्रेष्ठ उपाय है। अतः सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन योग कक्षाओं के माध्यम से योग अवश्य करें। कार्यक्रम में प्रिया मल्ल, दीप्ति, बबिता जैड़ा, दिव्या जोशी, प्रकाश कार्की, पूजा आर्य, गणेश नयाल, प्रियंका जोशी, मनोज बजेठा, पवन रावल, पुनीत, महेंद्र सिंह, कृष्णा बिष्ट, हिमांशु परगाई, गरिमा , निकिता , यशपाल भट्ट, कमल जोशी आदि उपस्थित रहे।