उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ सेना भर्ती में उमड़ा युवाओं का सैलाब, टूटा सेना का गेट, कई चोटिल
जिला मुख्यालय के समीप जाजरदेवल देवकटिया में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती रैली में बुधवार को उत्तर प्रदेश के युवाओं का सैलाब उमड़ गया। जिसमें करीब 20 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल हुए।इस दौरान अंदर जाने के लिए युवाओं में धक्का-मुक्की होने लगी। अंदर जाने के लिए कई युवा सेना के गेट के ऊपर चढ़ गए। इससे सेना का गेट टूट गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेना को लाठी फटकानी पड़ी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कुछ युवा घायल भी हुए । कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो सकी।बुधवार को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए उप्र के युवा मंगलवार की रात एक बजे से ही भर्ती स्थल के पास जुटना शुरू हो गए थे। जिला मुख्यालय से भर्ती स्थल तक सड़कों पर युवाओं की भारी भीड़ रही। सुबह होते ही भर्ती स्थल वाली सड़क के साथ ही आसपास की पहाड़ी युवाओं से भर गई। सुबह छह बजे तक सेना के प्रवेश द्वार पर युवाओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। इस बीच युवाओं में अंदर जाने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी।सेना की ओर से बार-बार मुनादी कर युवाओं से पीछे हटने को कहा गया, लेकिन युवा पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। वही कई युवा अंदर जाने के लिए सेना के गेट पर चढ़ गए। इससे सेना का गेट टूटा गया। सेना को गेट खोलने तक के लिए जगह नहीं मिल पाई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेना के जवानों ने लाठी फटकारी तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई।और युवा इधर-उधर भागने लगे। इससे कई युवाओं के जूते-चप्पल खुल गए। कई युवाओं के बैग व कपड़े सड़क पर गिर गए। जिस कारण कुछ युवा चोटिल भी हो गए।कड़ी मशक्कत के बाद सेना व पुलिस के जवानों नेभीड़ को नियंत्रित किया। इसके बाद युवाओं की टोलियां बनाकर भर्ती मैदान तक ले जाया गया। भारी भीड़ के चलते अन्य दिनों की अपेक्षा बुधवार को भर्ती रैली देर से शुरू हो सकी। भर्ती रैली में दोपहर तक युवाओं का आना लगा रहा। देर शाम तक भर्ती प्रक्रिया जारी रही।रेखा यादव, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबह के समय काफी संख्या में अभ्यर्थी सेना के गेट तक पहुंच गए थे। सेना को गेट खोलने तक की जगह नहीं मिल पाई। गेट खोलने की प्रक्रिया के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इससे कुछ युवा चोटिल हो गए थे। चोटिल युवाओं का उपचार कर स्वजन को सौंप दिया गया है। अन्य किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।-