उत्तराखण्ड
यूट्यूबर अरमान मलिक पर मारपीट का लगा आरोप, मामला पहुंचा पुलिस तक
हरिद्वार: सोशल मीडिया पर दो पत्नियों वाले यूट्यूबर के नाम से मशहूर और बिग बॉस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट रहे अरमान मलिक ने हरिद्वार पहुंचकर हंगामा काट दिया। आरोप लगा है कि बुधवार देर रात कुछ लड़कों के साथ वह हरिद्वार के ज्वालापुर पहुंचे थे। जहां पर अरमान मलिक ने सौरभ नाम के एक लड़के के साथ मारपीट कर दी। दअरसल सौरभ भी एक यूट्यूबर है। उसने अपने चैनल पर अरमान मलिक पर रोस्ट वीडियो बनाकर शेयर की थी। आरोप है कि इससे नाराज होकर अरमान मलिक ने ज्वालापुर के खन्नानगर स्थित सौरभ के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट कर दी। यह मामला पुलिस तक जा पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को रेल पुलिस चौकी बुलाया। जहां पर पूछताछ के दौरान अरमान मलिक ने बताया कि सौरभ ने अपने रोस्ट वीडियो में उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस ने घर ने घुसकर गुंडागर्दी करने के आरोप पर अरमान मलिक को कड़ी फटकार लगाई। हालांकि पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई ना करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा कर मामला रफा दफा कर दिया है। ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी एसआई आरके पटवाल ने बताया कि यूट्यूबर अरमान मलिक और हरिद्वार के यूट्यूबर के बीच विवाद हुआ था।’दो यूट्यूबरों के बीच वीडियो में अभद्र टिप्पणियों को लेकर झगड़ा हुआ है। दोनों को रेल चौकी बुलाया गया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद दोनों पक्षों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया है।’