Connect with us

Uncategorized

यूट्यूबवर चरस तस्करी में हुआ गिरफ्तार

मीनाक्षी

खटीमा में कुछ दिनों पहले एक यूट्यूब पर अपनी पत्नी के साथ मिलकर पंडित जी का अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेलिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया। वही अब एक बार फिर खटीमा का एक अन्य यूट्यूबवर पर चरस तस्करी के मामले में पुलिस द्वारा सलाखों के पीछे भेजा गया है।

पूरे मामले अनुसार चंपावत जनपद पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाही कर खटीमा निवासी

यूट्यूबवर को चरस तस्करी में गिरफ्तार किया है। एसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के विरुद्ध रीठा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए खटीमा का यूट्यूबवर लव अग्रवाल को 410ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी बुडम के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त लव अग्रवाल पुत्र राकेश कुमार निवासी हाथीखाना वार्ड नंबर 5 खटीमा को 410 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में लव अग्रवाल द्वारा बताया कि वह चरस पीने का आदी है पहाड़ों से चरस इकट्ठा कर खटीमा गोटिया निवासी फहीम लाल के लिए ले जाता है इसके बदले में फहीम लाल लव अग्रवाल को कुछ चरस और पैसे देता है। पकड़े गए आरोपी चरस तस्कर के विरुद्ध थाना रीठा साहिब में धारा 8/20/27 एनडीपीएस एक्ट मुकदमा पंजीकृत किया गया है।साथ आरोपी यूट्यूबवर को रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया है।

चरस तस्कर यूट्यूबवर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट, हेड कांस्टेबल हरीश नाथ, हेड कांस्टेबल पुरन नाथ, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल शाकिर अली, कांस्टेबल वीर सिंह शामिल रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बेकाबू होकर खाई में जा गिरा ट्रक, तीन घायल

More in Uncategorized

Trending News