आध्यात्मिक
111 चेहरों की मुस्कान वापस लाई एसओजी टीम
-गायब हुए मोबाइल किए बरामद
रुद्रपुर । एसओजी की टीम ने कड़ी मेहनत कर सर्विलांस के माध्यम से तथा फील्ड वर्क करते हुए चोरी हुए सैकड़ों मोबाइल बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी गई है।
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मोबाइल धारकों को अपने कार्यालय बुला कर मोबाइल उनके सुपुर्द किए और उनके चेहरे पर खुशियां लौटा दी।
एसएसपी ने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक जनपद उधम सिंह नगर व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के सैकड़ों मोबाइल चोरी अथवा खो गए थे।
जिसके लिए एसओजी प्रभारी उमेश मलिक के नेतृत्व में टीम गठित की गई और एसओजी टीम ने 111 मोबाइल फोन बरामद कर लिए ।जिनकी कीमत लगभग 15लाख रुपए है। श्री कुंवर ने अपने कार्यालय में मोबाइल धारक शिवनगर निवासी आकाश, तीन पानी धाम निवासी लाखन सिंह, सिंह कॉलोनी निवासी आशीष यादव, कलेक्ट्रेट परिसर निवासी फैज इलाही ,ठाकुर नगर निवासी
अंकुर ठाकुर, शिमला पिस्तोर निवासी अशोक ,ट्रांजिट कैंप निवासी सरिता, सोमपाल, आदर्श कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह, शांति कॉलोनी निवासी शुभम अरोरा ,धर्मपुर निवासी निशा मिश्रा, चंद्र कॉलोनी निवासी सपना ,पंतनगर निवासी सुनील कुमार शर्मा, भदईपुरा निवासी शुभम कौशिक, सुभाष कॉलोनी निवासी उमा पांडे
आदर्श कॉलोनी निवासी सचिन कुमार और शिव नगर निवासी जगदीश कुमार को मोबाइल सौंप दिए। एसएसपी ने कहा कि शेष मोबाइल धारकों की सूची एसओजी ऑफिस में चस्पा कर दी जाऐगी अथवा संबंधित थानों को मोबाइल सुपुर्द कर दिए जाएंगे ताकि मोबाइल धारक अपना मोबाइल वहां से प्राप्त कर सकें ।एसओजी टीम में हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत, कांस्टेबल कुलदीप ,भूपेंद्र, उमेश राज ,राजेंद्र कश्यप ,ललित कुमार, संतोष रावत ,गोकुल, नासिर खान और मदन लाल शामिल थे।