Connect with us

उत्तराखण्ड

भारत को जानो प्रतियोगिता में 13 विद्यालयों के 1128 छात्र-छात्राएं करेंगे प्रतिभाग

रिपोर्ट – विनोद पाल टनकपुर

– भारत विकास परिषद टनकपुर इकाई के सौजन्य से 9 अगस्त दिन शुक्रवार को भारत को जानो प्रतियोगिता कराई जाएगी जिसमे 13 विद्यालयों के 1128 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, जाने कौन-कौन से विद्यालय करेंगे प्रतिभाग – दयानन्द इंटर कालेज, विवेकानंद इंटर कालेज, सरस्वती ज्ञान मंदिर, ब्लू माउंटेन स्कूल, JN पब्लिक स्कुल, विज़न पब्लिक स्कुल, MDM एजुकेशनल अकैडमी, नंदा कान्वेंट स्कूल, पैरामाउंट पब्लिक स्कूल, रा •ड •का • सेलानिगोठ, आ •उ •रा •बालिका इंटर कालेज, रा •रा •मा •विद्यालय छीनीगोठ, रा •उ •मा •विद्यालय आमबाग बनेगें भारत को जानो प्रतियोगिता का हिस्सासंस्था के सह सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी। जिसमे तहसील पूर्णागिरी टनकपुर क्षेत्र के 13 विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में 529 जूनियर तथा 599 सीनियर छात्राएं भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल 1128 छात्र- छात्राएं इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। और कहा कि भारत विकास परिषद की ओर से दूसरा कार्यक्रम समूहगान प्रतियोगिता भी प्रस्तावित है। जो की सितंबर माह मे कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने की घटना पर मुख्य शिक्षा अधिकारी. खंड शिक्षा अधिकारी को दिया शोकॉज

More in उत्तराखण्ड

Trending News