Connect with us

उत्तराखण्ड

13 आईएएस की तरक्की, 18 पीसीएस बन सकेंगे एडीएम

देहरादून। शासन ने आईएएस व पीसीएस अफसरों को प्रमोशन देकर नए साल का तोहफा दिया है। नौ साल की सेवा पूरी करने वाले 13 आईएएस अफसरों को शासन ने 6600 से 7600 ग्रेड का कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दे दिया है। इस संबंध में सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने शासनादेश जारी कर दिया।

शासन ने जिन आईएएस अधिकारियों की वेतन बढ़ोतरी की है, उनमें 2010 बैच के अधिकारी योगेंद्र यादव, उदयराज सिंह, देवकृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडेय व राजेंद्र कुमार को यह लाभ एक जनवरी 2019 से मिलेगा। जबकि 2011 बैच के ललित मोहन रयाल व कर्मेंद्र सिंह को एक जनवरी 2020 से, 2013 बैच के डॉ. आनंद श्रीवास्तव व हरीश चंद्र कांडपाल, जनवरी 2022 से तथा 2014 बैच के मनुज गोयल, रोहित मीणा और संजय कुमार को एक जनवरी 2023 से वेतन बढ़ोतरी लाभ मिलेगा। शासन ने 18 पीसीएस अफसरों को प्रमोट कर दिया है। सचिवालय में सचिव कार्मिक शैलेश बगोली की अध्यक्षता में 19 पीसीएस अफसरों की 5400 से 6000 ग्रेड पे के लिए डीपीसी हुई।

सूत्रों के मुताबिक, डीपीसी में शैलेंद्र सिंह जयवर्द्धन शर्मा, वैभव गुप्ता, मुक्ता मिश्रा, योगेंद्र सिंह, कौस्तुभ मिश्र युक्ता मिश्र, कृष्णनाथ गोस्वामी, स्मृता परमार, दयानंद सरस्वती, सौरभ असवाल, रविंद्र सिंह, निर्मला बिष्ट, जितेंद्र कुमार, नूपुर, कमलेश मेहता, विनोद कुमार, गोपाल सिंह व सीमा विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं। इनमें से एक अफसर की सीआर पूरी न होने की वजह से पदोन्नति में पेच है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  30अप्रैल को निकलेगा उत्तराखंड10वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News