Connect with us

उत्तराखण्ड

भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हिन्दू देवी देवताओं की 158 मूर्तियां बरामद,10 लाख बताई जा रही है अंतर्राष्ट्रीय कीमत

रिपोर्ट – विनोद पाल

बनबसा । सोमवार को चौकी शारदा बैराज, थाना बनबसा क्षेत्र अन्तर्गत उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, थानाध्यक्ष बनबसा के पर्यवेक्षण मे तथा उप निरीक्षक ललित पाण्डेय चौकी प्रभारी शारदा बैराज व उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी AHTU के नेतृत्व मे चौकी शारदा बैराज एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा वाहन चैंकिग के दौरान नेपाल राष्ट्र से भारत राष्ट्र में आये वाहन कैंटर UP14 KT 0757 को चैकिंग हेतु शारदा बैराज चौकी के पास रोका गया। जिसे चालक नवरत्न पुत्र बज्जू सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी- मीरपुर हिंद, थाना – लोनी, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश चला रहा था

उपरोक्त कैंटर जिसे पिछली साइड से पूर्णता लॉक्ड किया हुआ था लॉक खोलकर चैक किया गया तो कैंटर के पिछले हिस्से से 01 गत्ते की पेटी और काले रंग के बड़े बैग में से पीतल / तांबा धातु की भगवान बुद्ध की मूर्तियां, हिंदू देवी की प्रतिमाएं, बौद्ध स्तूप, कुल- छोटी-बड़ी 158 मूर्तियां बरामद हुई। जिस संबंध में वाहन चालक से पूछताछ की गई तो, इसके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया और न ही बरामदा उपरोक्त सामान के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात मौके पर प्रस्तुत किए गये । बरामदा माल की अंतरराष्ट्रीय कीमत- लगभग ₹10 लाख होना प्रकाश में आया है।

बरामदा सामान व कैंटर को कब्जे पुलिस लेकर सीजर रिपोर्ट तैयार की गई एवं नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु समस्त बरामदा माल मय सीजर रिपोर्ट व वाहन चालक नवरत्न उपरोक्त को कस्टम विभाग, बनबसा के सूपुर्द किया गया ।

पूछताछ में कैंटर चालक द्वारा बताया कि वह आज सुबह लगभग 8:30 बजे भारत से नेपाल कपड़े का सामान लेकर गया था । वापसी में जब वह गड्डा चौकी, नेपाल राष्ट्र, भंसार के पास पहुंचा तो वहां उसे बनबसा जनपद चंपावत निवासी शमसुल (जोकि बनबसा में ट्रान्सपोर्ट का काम करता है) नामक व्यक्ति मिला जिसे वह पहले से ही जानता है । शमसुल ने ही उसे उक्त सामान बॉर्डर पार करने के लिए दिया था । पूछताछ में प्रकाश में आये शमसूल नामक व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

यह भी पढ़ें -  ई-वेस्ट एकत्रित करने वाले सरकारी विभागों पर होगा एक्शन, CS ने दिए निर्देश

बरामदा माल का विवरण-
1-शाक्य देव मूर्ति—(01)
2-हिंदू देवी की मूर्तियां -(13)
3-भगवान गौतम बुद्ध मूर्तियां -(02)
4-बौद्ध स्तूप–05 (बड़ी मूर्तियां)
5-बौद्ध स्तूप–05 ,(मीडियम साइज)
6-बौद्ध स्तूप 12 (छोटा साइज)
7-गुरु प्रतिमा गौतम बुद्ध– (20)
8-गौतम बुद्ध मूर्तियां—(100)
9-(एक वाहन कैंटर उपरोक्त)
बरामदा माल की अंतरराष्ट्रीय कीमत- लगभग ₹10 लाख होना प्रकाश में आया है।
इस बड़ी कार्यवाही में
उ0नि0 ललित पांडेय, प्रभारी चौकी शारदा बैराज बनबसा
उ0नि0 सुरेंद्र सिंह खड़ायत प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग बनबसा,
HC रघुनाथ गोस्वामी,
HC जगबीर सिंह,
HC पूरन सिंह,
HC परमजीत सिंह,
HC विनोद कुमार (जल पुलिस)
08-देवेंद्र गोस्वामी (जल पुलिस ) शामिल रहे

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News