Connect with us

उत्तराखण्ड

सड़क हादसे में 2 की मौत

पिथौरागढ़। बीती देर रात्रि हुई सड़क दुर्घटना में पिथौरागढ़ के समीप झूलाघाट-जौलजीबी मोटर मार्ग में अमतडी के पास देर रात एक कार यूके 05 टीए 3501 खाई में जा गिरी। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना का पता आज सुबह लगा। लोगों ने अमतडी से कुछ दूर पहले कार 25 मीटर गहरी खाई में पड़ी हुई देखी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को कार के पास दो शव पड़े हुए मिले।

एसएसबी की टीम मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों की शिनाख्त सिमलखेत निवासी भुवन राम 46 पुत्र श्यामू राम और रणुवा निवासी डंबर राम 45 पुत्र शेर राम के रूप में हुई है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों मृतक जौलजीबी मेले से वापस लौट कर रहे थे। घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है। स्थानीय लोगों का मानना है कि घटना देर रात की है। माना जा रहा है कि शव रात भर मौके पर पड़े रहे

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल दौरे पर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति धनखड़,विश्वविद्यालय समारोह और छात्रों से संवाद को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद

More in उत्तराखण्ड

Trending News