Connect with us

कुमाऊँ

आगामी सामान्य लोकसभा चुनाव से पहले 02 निरीक्षक,14 उपनिरीक्षक व 08 महिला उपनिरीक्षकों के हुए तबादले।रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत – पुलिस महकमें में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने कई चौकियों और थानों के प्रभारियों को इधर से ऊधर कर दिया है। किस अधीकारी को क्या जिम्मेदारी दी गयी यह भी बताते है-

निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी प्रभारी ए0एच0टी0यू से प्रभारी निरीक्षक थाना रीठासाहिब,निरीक्षक बृजमोहन राणा वाचक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक तामली, महिला उ0नि0 मिनाक्षी नोटियाल प्रभारी चुनाव सैल से पी0आर0ओ0/प्रभारी महिला सैल, महिला उ0नि0 सुमन पन्त थानाध्यक्ष तामली से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, महिला उ0नि0 राधिका भण्डारी थाना बनबसा से थाना पाटी, महिला उ0नि0 हिमानी गहतोड़ी थाना टनकपुर से प्रभारी चौकी देवीधुरा थाना पाटी, महिला उ0नि0 सुष्मिता राणा थाना लोहाघाट से थाना बनबसा, महिला उ0नि0 मन्दाकिनी राणा कोतवाली पंचेश्वर से थाना टनकपुर, महिला उ0नि0 पिंकी धामी प्रभारी चौकी बाजार से साईबर सैल टनकपुर, महिला उ0नि0 अंजू यादव थाना टनकपुर से थाना लोहाघाट, महिला नि0 भुवन चन्द्र आर्या एस0एस0आई चम्पावत से प्रभारी चुनाव सैल,
महिला नि0 दीवान सिंह जलाल थानाध्यक्ष रीठासाहिब से वाचक पुलिस अधीक्षक, उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत साईबर सैल टनकपुर से ए0एच0टी0यू0 बनबसा, उ0नि0 कैलाश चन्द्र जोशी चौकी प्रभारी मनिहारगोठ से कोतवाली पंचेश्वर, उ0नि0 सोनू सिंह कोतवाली चम्पावत से प्रभारी ए0एन0टी0एफ0, उ0नि0 नवल किशोर चौकी देवीधुरा से चौकी प्रभारी मनिहारगोठ,
उ0नि0 ललित पाण्डेय एसओजी चम्पावत से कोतवाली चम्पावत, उ0नि0 राजेश मिश्रा पुलिस लाईन चम्पावत से कोतवाली चम्पावत, उ0नि0 अरविन्द कुमार चौकी ठुलीगाढ से चौकी प्रभारी बाराकोट, उ0नि0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी बैराज से थाना लोहाघाट, उ0नि0 हरीश प्रसाद चौकी प्रभारी बाराकोट से चौकी प्रभारी बैराज, उ0नि0 कुन्दन सिंह बोरा थाना लोहाघाट से प्रभारी सम्मन सैल/रीट सैल/विटनैस प्रोटेक्सन सैल,
उ0नि0 हेमन्त सिंह कठैत थाना लोहाघाट से प्रभारी साईबर सैल चम्पावत,
उ0नि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट थाना बनबसा से थाना टनकपुर
सभी धिकारियों को पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा जल्द से जल्द दी गयी जिम्मेदारी सम्भालने हेतु निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें -  51 लीटर अवैध शराब के साथ चोरगलिया पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

More in कुमाऊँ

Trending News