Uncategorized
टनकपुर में निकाली गई 20 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा। गाँधी मैदान में 12 सितंबर से होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन।
रिपोर्ट- विनोद पाल
टनकपुर – नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा 20 किलोमीटर लंबी भव्य कलश यात्रा निकालने के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आगाज किया गया। यात्रा चकरपुर जिला उधम सिंह नगर से प्रारंभ होकर जनपद चम्पावत के बनबसा, ज्ञानखेड़ा, पीलीभीत चुंगी, चड्ढा चौराहा व मेला टंकी मार्ग से होती हुई टनकपुर गाँधी मैदान पहुंची जहाँ यात्रा का समापन किया गया।
नवयुवक रामलीला कमेटी सचिव मयंक पंत ने बताया कि गुरुवार को उधम सिंह नगर स्थित चकरपुर से टनकपुर गाँधी मैदान तक 20 किलोमीटर लंबी कलश निकाली गई। इस दौरान भगवान श्री राम, श्री कृष्ण और देवी देवताओं की झांकियां प्रस्तुत की गई। भव्य कलश यात्रा के चलते सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आगाज हो गया है। शुक्रवार 12 सितंबर से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा, जिसे सुप्रसिद्ध कथा वाचक देवी पलक किशोरी सुनाएंगी। कथा का आयोजन 18 सितंबर तक चलेगा, जिसके बाद 19 सितंबर को हवन, पूजन और भंडारे के साथ इसका समापन किया जाएगा।
इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गर्ग, उपाध्यक्ष कल्पना आर्य, संस्थापक विशाल अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमित परवेज,ममता गंगवार,कोमल गिरी, प्रतिभा अग्रवाल, पूनम कोहली, गीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता, दीप्ति सिंह, दीपक राय, राहुल देऊपा, निर्मल थवाल, मनीष नारियल सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।





