Connect with us

उत्तराखण्ड

एवलांच की चपेट में आने से 21 लोग फंसे, रेस्क्यू अभियान जारी

उत्तरकाशी। जिले के द्रोपती डांडा में निम का प्रशिक्षण ले रहा 29 लोगों का दल एवलांच की चपेट में आने से क्रेवास में फंस गया। जबकि आठ लोगों को रेस्क्यू टीम द्वारा निकाल लिया गया है। 29 प्रशिक्षणार्थी क्रेवास (ग्लेशियर के बीच में बड़ी दरार) में फंसे हैं, जिन्हें निकालने के लिए निम की तरफ से लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। क्रेवास में फंसे 8 प्रशिक्षणार्थियों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। 21 लोग अभी भी क्रेवास में फंसे हुए हैं।

इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि टीम रेस्क्यू कर रही है, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि क्रेवास में फंसे लोगों को निकालने के लिए निम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर निम के पास दो सेटेलाइट फोन मौजूद हैं। आपको बता दें नेहरू पर्वतारोहण संस्थान निम का डोकरा नामक ग्लेशियर में बीते 22 सितंबर से बेसिक एडवांस का प्रशिक्षण चल रहा था, बेसिक प्रशिक्षण में 97 प्रशिक्षणार्थी तथा 24 प्रशिक्षक व निम के एक अधिकारी समेत कुल 122 लोग शामिल थे। जबकि एडवांस कोर्स में 44 प्रशिक्षणार्थी व 9 प्रशिक्षक समेत कुल 53 लोग शामिल थे। प्रशिक्षण के दौरान द्रौपती का डाडा के पास एवलांच की चपेट में आने से 29 प्रशिक्षणार्थी क़ेवास में फस गए। द्रोपती के डाडा में फंसे,8 लोगों को निम ने रेस्क्यू कर निकाल लिया है। जबकि 21 लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग-शारदा नदी में डूबने से अज्ञात महिला व एक बालिका की मौत,शिनाख्त में जुटी पुलिस
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News