Connect with us

Uncategorized

10 दिनों में 42 नशा तस्कर गिरफ्तार, लगभग डेढ़ करोड़ के मादक पदार्थ बरामद

मीनाक्षी

देहरादून: नए साल की शुरुआत में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई ने बड़ा प्रभाव छोड़ा है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशों के तहत राज्यभर में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस ने बीते 10 दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 42 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।अभियान के दौरान नगर और देहात क्षेत्रों में की गई छापेमारी में आरोपियों के कब्जे से 456.86 ग्राम स्मैक, 5.455 किलोग्राम चरस और 4.698 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 49 लाख 14 हज़ार 250 रुपये है।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  गौला नदी का तांडव, 56 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, भू कटाव शुरू

More in Uncategorized

Trending News