Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 508 रेलवे स्टेशनों का अमृत योजनाओं के तहत उदघाटन

लालकुआं रेलवे स्टेशन में 24 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र वासियों को किया संबोधित, कहा दुनिया में सबसे विकसित रेल सेवा होगी भारत में

प्रेम सिंह दानू
लालकुआं। भारत अमृत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकुआं समेत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शिलान्यास किया। 23 करोड़ 80 लाख की लागत से लालकुआं रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना के तहत शिलान्यास करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित किया और कहा कि आज रेलवे के क्षेत्र में भारत अन्य क्षेत्रों की तरह ही तरक्की की राह पर है और भारतीय रेल एक दिन दुनिया की सबसे विकसित रेल सेवाओं में अपना स्थान हासिल करेगी।

उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारतीय रेल ने विस्तारीकरण और सुविधा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं उन्होंने इसे सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति और रेलवे की जवाबदेही बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनने वालों की सुबह से ही अच्छी संख्या कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा हुई केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी अपने संबोधन में इस पल को ऐतिहासिक पल करार देते हुए समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए लगभग 24 करोड़ की योजना से प्रधानमंत्री द्वारा किया जाने वाला शिलान्यास उनके संसदीय क्षेत्र के सभी लोगों के लिए बेहद गौरव की अनुभूति प्रदान कर रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने भी इस पल को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए विधानसभा क्षेत्र वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में देर रात दो कारों की भिड़ंत, पर्यटकों ने कर दिया जमकर हंगामा, निकली तलवार, युवती चोटिल

इस दौरान कालाढूंगी रामनगर नैनीताल भीमताल लालकुआं के विधायक क्रमशः बंशीधर भगत दीवान सिंह बिष्ट सरिता आर्या राम सिंह कैड़ा डॉ मोहन बिष्ट प्रदीप बिष्ट सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। सांसद व रक्षा पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा किये गए। विकास कार्यो से अवगत कराया जिनके द्वारा पत्रकारों को कही गई ये बात कार्यक्रम में हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश व लालकुआं के पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुमका नही दिखाई दिए जो की आम जनता में चर्चा का भी विषय रहा ।

More in उत्तराखण्ड

Trending News