Connect with us

उत्तराखण्ड

57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नें नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव एवं पशु चिकित्सालय शिविर का किया आयोजन,ग्रामीण हुए लाभान्वित

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर – कमांडेड मनोहर लाल 57 बटालियन एसएसबी के निर्देशानुसार बुधवार को भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम नायक गोठ ( बूम ) में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर तथा मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पशु चिकित्सा कमांडेड डॉ. गुरविंदर सिंह द्वारा लगभग 150 पशुओं का उपचार किया गया। वहीं पशुपालकों को पशुओं में होने वाली खुरपका, मुहपका, गलघोटू, डिवार्मिंग, प्रजनन सम्बंधि, मिल्क फीवर, कोटोसीम जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारीयां दी वहीं ग्रामीणों को नावार्ड से पशु लोन एवं ग्रामीणों को रोजगार हेतु डेयरी उद्योग पर जोर दिया गया ।

मानव चिकित्सा शिविर में डॉ. बीबी सिंह द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा 30 ग्रामीणों का निशुल्क उपचार किया गया तथा दवाइयां वितरण की गई। वहीं बरसात के मौसम में होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाव हेतु लक्षण व उपचार के बारे में जानकारीयां दी गयी। शिविर में लाभान्वित हुए सभी ग्रामीणों नें 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल का आभार प्रकट किया।

इस दौरान मेडिकल टीम के सदस्यों के साथ पशु चिकित्सक डॉक्टर गुरविंदर सिंह, डॉक्टर बी, बी,सिंह, सहायक कमांडेंट कुलदीप, आरक्षी विजेंद्र, हेतराम एवं ग्राम प्रधान भावना देवी के साथ कई ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  चमोली में लगातार हो रहा भूस्खलन, बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही बंद

More in उत्तराखण्ड

Trending News