Connect with us

कुमाऊँ

नैनीताल में 67वां माँ दुर्गा पूजा महोत्सव 20 अक्टूबर से मनाया जाएगा

रिपोर्टर- भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल। सर्वजनिन दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष चंद्रन कुमार दास ने बताया कि इस वर्ष 67 वा दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।जिसे भवय रूप से मनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव 2023 का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। बताया कि 20 अक्टूबर से होने जा रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए तैयारियां जोर-शोर पर है। मां नयना देवी मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता महोत्सव के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने बताया कि 20 अक्टूबर शुक्रवार को महाष्टमी को सुबह कलश यात्रा, सष्टि पूजा, दोपहर को सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शाम को स्थापना, आमंत्रण, अधिवास एव संध्या आरती। शनिवार महा सप्तमी को सुबह पत्रिका लेइंग व सप्तमी पूजा, पुष्पांजलि व सुंदरकांड पाठ, देवी भोग व सांस्कृतिक कार्यक्रम, संध्या आरती व अर्ध रात्रि पूजा। रविवार महा अष्टमी को महाष्टमी पूजा समापन,पुष्पांजलि व देवी भोग सांस्कृतिक कार्यक्रम,संधि पूजा समापन, संध्या आरती व दीपदान ।सोमवार महा नवमी को महानवमी पूजा समापन, पुष्पांजलि,हवन यज्ञ,कन्या पूजन व विशाल भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व संध्या आरती। मंगलवार विजयादशमी को महादशमी पूजा समापन, दर्पण विसर्जन व देवी वरण,अंत में नैनीझील में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज तीन जिलों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News