Connect with us

उत्तराखण्ड

7 माह पूर्व लोहाघाट बाजार से गायब थी 16 वर्षीय छात्रा को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

आखिरकार सात माह पूर्व लोहाघाट बाजार से गायब हुई 16 वर्षीय छात्रा व उसको बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक को लोहाघाट पुलिस आगरा में पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। उक्त छात्रा 20 दिसंबर 2022 को रोज की तरह विद्यालय गई थी, लेकिन जब वह देर शाम तक नहीं लौटी तो उसकी मां की ओर से पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। तब से पुलिस उसकी ढूंढ खोज में लगी हुई थी, लेकिन सात माह बाद पुलिस को वह आगरा के होटल में काम करते हुए मिल गए।

पुलिस ने नाबालिक का मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत अभियुक्त नवीन सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363, 365, 366, 376 एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मजिस्ट्रेट के सामने ले जाया गया। किशोरी की बरामदगी ने पुलिस को ऐसे समय में बड़ी राहत दी है, जब पुलिस वर्तमान में कई मामलों के खुलासा ना होने पर क्षेत्रीय लोगों के निशाने पर आई हुई है। किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।वही पुलिस ने अन्य चोरी की वारदातो का भी जल्द खुलासा किए जाने की बात की है।

Ad
यह भी पढ़ें -  बिभिन्न स्थानों पर धूमधाम से की भगवान गणेश के मूर्ति की स्थापना

More in उत्तराखण्ड

Trending News