Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी की विधानसभा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस

रिपोर्ट – विनोद पाल
चम्पावत । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चम्पावत मुख्यालय एवं टनकपुर, बनबसा में विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर जगह- जगह स्कुल के बच्चों द्वारा प्रभात रैली निकाली गयी एवं सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में देश भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र के सभी विभागों में ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। जिला सभागार में जिलाधिकारी नवनीत पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा पुलिस लाईन में ध्वजारोहण किया गया वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया,वहीं पूर्णागिरि तहसील और नगर पालिका परिषद टनकपुर में उप जिलाधिकारी आकाश जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, चंपावत पुलिस कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा और थाना टनकपुर में पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

मुख्यमंत्री कैम कार्यालय टनकपुर, चम्पावत में भी किया गया ध्वजारोहण
78 वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कैम कार्यालय टनकपुर एवं चंपावत में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया इस दौरान देश के वीर शहीदों कोई याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ टनकपुर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार एवं चंपावत मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी नें ध्वजारोहण किया इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, मीडिया प्रभारी बृजेश जोशी, शशांक पांडे आदि मौजूद रहे।

नगर पालिका परिषद टनकपुर में भी मनाया गया 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस इस अवसर पर नगर पालिका परिषद प्रशासक उपजिलाधिकारी आकाश जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों / उनके आश्रितों एवं अपादा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन भूपेंद्र प्रकाश जोशी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टनकपुर एवं भगवत सरन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया सम्मानित कार्यक्रम में प्रकाश चंद्र जोशी,नारायण दत्त चौड़ाकोटी, बद्री दत्त शर्मा, पीताम्बर गहतोड़ी, स्वर्गीय पूर्णानन्द जोशी के पुत्र शंकर दत्त जोशी, अंकित चौड़ाकोटी को सॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया
वहीं हाल ही में आयी बाढ़ आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्य दर्जा मंत्री शिवराज सिंह काठयत, पूर्व पालिका अध्यक्षा लक्ष्मी पांडे, धर्मानन्द पांडे, रोहताश अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, संजय पांडे, सुमन वर्मा, पुष्पा मुरारी, हेमा जोशी, रीता कलखुड़िया, पार्वती खर्कवाल, भावना खर्कवाल, शंकर लाल प्रजापति, शमशुल हसन, कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, योगेश पांडे, तुलसी कुंवर, सविता बिष्ट, बसंत राज चंद वरिष्ठ लिपिक, विनोद चंद्र बिष्ट वरिष्ठ सहायक, हेमंत टंडन, अनुराधा यादव, पूरन लाल शाह, अर्जुन सिंह, प्रिया बिष्ट, शकुन, प्रमोद, प्रकाश, प्रकाश नेगी, मनोहर सिंह राम रतन, राकेश, कमलेश, विशाल बाबू, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  रेलवे लाइन किनारे सिग्नल पर लटकी मिली लाश, फैली सनसनी
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News