Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां 23 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, UPSC की कर रही थी तैयारी

देहरादून के थाना प्रेमनगर श्रेत्र के अंतर्गत शुक्रवार सुबह विंग-2 में एक युवती ने अपने कमरे में सुसाइड कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रेम नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवती ने अपनी चचेरी बहन को आखिरी मैसेज किया था। युवती का भाई दुबई में नौकरी करता है। भाई शुक्रवार देर रात देहरादून पहुंच गया और उसके बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। परिजनों ने बताया कि प्रेम नगर विंग-2 की रहने वाली 23 वर्षीय छात्रा शुक्रवार की सुबह करीब 04 बजे से उठी। जिसके बाद उसने अपने लिए चाय बनाई और आधी कप ही पी। फिर वह अपने कमरे में चली गई, लेकिन कुछ देर के बाद जब युवती के कमरे में युवती को परिजन उठाने गए तो वह कमरे के लटकी हुई मिली।आनन फानन में परिजनों ने उसको नीचे उतार कर बिस्तर पर लिटाया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना में बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती बिस्तर पर बेसुध होकर पड़ी थी। उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने सुबह करीब चार बजे सुसाइड किया है। पुलिस द्वारा शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि-‘युवती दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। दो बार परीक्षा भी दे चुकी थी। वह कुछ समय से तनाव में भी थी, उसका इलाज भी चल रहा था। इसी कारण वह इन दिनों घर पर ही रह रही थी। युवती के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस और फॉरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं- थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी पुलिस ने बताया कि युवती ने इस कदम को उठाने से पहले अपनी चचेरी बहन को मैसेज भी किया था।

More in उत्तराखण्ड

Trending News