Connect with us

उत्तराखण्ड

रुड़की में एक मकान में लगी आग , गैस सिलेंडर फटने से दहल उठा क्षेत्र

रुड़की के अंबर तालाब क्षेत्र में एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। इस दौरान तेज धमाका भी हो गया जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। खबरों से मिलो जानकारी मुताबिक आग की वजह से गैस सिलेंडर, गीजर और फ्रिज का कंप्रेशर फट गया और तेज धमाके की आवाज से पूरा क्षेत्र दहल उठा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वही बचाव कार्य में लगे लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि अम्बर तालाब मोहल्ले में मनीष सिंह एडवोकेट के घर में आज अचानक से लग गई। आग का धुंआ उठता देख स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वहीं घर में पहली मंजिल पर कुछ लोग मौजूद थे जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया गया। बताया गया है कि इस दौरान घर में रखा सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से बचाव में लगे पड़ोस के लोग घायल हो गए। वहीं मामले की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी वन्यजीवों का आतंक, मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति पर गुलदार का हमला, गंभीर रूप घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News