हल्द्वानी। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के अंतिम स्टेशन काठगोदाम में रेल के डिब्बे के पटरी से उतर जाने के बाद हड़कंप मच गया स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना लाल कुआं स्थित सचल दल (स्वचालित राहत दुर्घटना ट्रेन ) को दी जिसके बाद सचल दल मौके पर पहुंचा और रेल की पटरी को दोबारा से बड़ी मशक्कत के बाद पटरी पर लाया गया जिसके बाद रेल यात्रा चालू हो सका.
काठगोदाम रेलवे यार्ड में शंटिंग के दौरान रेल डिब्बा उतर जाने से हड़कंप मच गया मौके पर लालकुआं से पहुंची स्वचालित दुर्घटना राहत ट्रेन के कर्मचारियों ने रेल पटरी से उतरे कोच को वापस पटरी पर चढ़ाया तथा मरम्मत कार्य करने के बाद उस रेलखंड पर यातायात प्रारंभ हो सका।
बताया जाता है कि सुबह एक्सप्रेस ट्रेन के रैक को लेकर रेल इंजन शंटिंग कर रहा था जैसे ही रेल इंजन लाइन नंबर 6 पर पहुंचा कि अचानक शंटिंग के दौरान गुटका टूटने से रेल डिब्बा पटरी से उतर गया.
लोको पायलट ने तुरंत घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी जिसके बाद लालकुआं से 8:22 पर चली स्वचालित दुर्घटना राहत यान के कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर रेल डिब्बे को वापस पटरी पर पहुंचाया और मरम्मत कार्य प्रारंभ किया
गौरतलब है कि अभी एक माह पूर्व भी काठगोदाम में शंटिंग के दौरान रेल इंजन पटरी से उतर गया था। नियमित हो रही इस तरह की घटनाएं से रेल कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
















