Connect with us

उत्तराखण्ड

आंधी तूफान के चलते स्कूटी के ऊपर गिरा भरी भरकम पेड़

तेज आंधी और तूफान के चलते मुख्यालय स्थित गुलाबराय के समीप बदरीनाथ हाईवे पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में एक स्कूटी सवार आ गया। विशालकाय पेड़ गिरने से स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हाईवे पर पेड़ गिरने से कई देर यातायात बाधित रहा।जानकारी के अनुसार बुधवार को साढ़े तीन बजे रुद्रप्रयाग नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में तेज आंधी तूफान आया। इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर गुलाबराय पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर पहले हाईवे पर तेज आंधी से एक पेड़ सड़क पर गिर गया। इस दौरान सड़क से गुजर रही एक स्कूटी में सवार 40 वर्षीय गिरीश भट्ट चपेट में आ गया जिससे घटना में स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई। जबकि उक्त व्यक्ति का शरीर का एक अंग भी अलग हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र रौतेला ने बताया कि भारी पेड़ गिरने से घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल दौरे पर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति धनखड़,विश्वविद्यालय समारोह और छात्रों से संवाद को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद

More in उत्तराखण्ड

Trending News