Connect with us

उत्तराखण्ड

ग्राम पीपली के ज्वणैं में बिजली के खम्भे से शाॅट-सर्किट से हुए नुकसान का मुआवज़ा दिलवाने के लिए भेजा पत्र


मेरे जिला पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पीपली के ज्वणैं में घर के बाहर बिजली के खम्भे से शाॅट-सर्किट से बिजली के तारों ने आग पकड़ी उसके बाद वह आग श्री इन्दर सिंह के घर के अन्दर भी लग गई जिससे उनकी पत्नी श्रीमती चम्पा देवी बुरी तरह झुलस गईं व घर में रखा सारा सामान जल गया। श्रीमती चम्पा देवी को 108 के माध्यम से रानीखेत के सिविल हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। श्री इन्दर सिंह द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को पहले भी कईं बार सूचना दी गई थी कि घर के बाहर बिजली के खम्भे पर अक्सर आग लगती रहती है, और इस आग से कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

अतः महोदय से निवेदन है कि विद्युत विभाग व राजस्व विभाग का अविलम्ब संयुक्त निरीक्षण करा कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा देने की महति कृपा करें एवं उपर्युक्त विषय पर नियमानुसार कार्यवाही कर मुझे भी सूचित करने की कृपा करें।
                   
Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मानसून की पहली मार: बादल फटने से तबाही, चारधाम यात्रा रोकी गई, सीएम धामी ने संभाली कमान

More in उत्तराखण्ड

Trending News